गुड़गांव में जुमे की नमाज के खिलाफ अभियान से मुकाबला करने के लिये सिटिजन फोरम ने प्लेटफॉर्म लांच किया

By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:36 IST2021-11-02T23:36:15+5:302021-11-02T23:36:15+5:30

Citizen Forum launches platform to counter campaign against Friday prayers in Gurgaon | गुड़गांव में जुमे की नमाज के खिलाफ अभियान से मुकाबला करने के लिये सिटिजन फोरम ने प्लेटफॉर्म लांच किया

गुड़गांव में जुमे की नमाज के खिलाफ अभियान से मुकाबला करने के लिये सिटिजन फोरम ने प्लेटफॉर्म लांच किया

गुडगांव, दो नवंबर गुड़गांव नागरिक एकता मंच (जीएनईएम) ने ''नफरत और जुमे की नमाज के बारे में फर्जी खबरों का मुकाबला करने'' के लिए मंगलवार को एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया। निकाय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

अभियान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चलेगा। इसमें उन सभी लोगों के लिए एक मंच भी शामिल होगा, जो जुमे की नमाज के खिलाफ मौजूदा अभियान से असहमत हैं और ''जो सद्भाव तथा प्रगति के लिए एकजुट खड़े हैं।''

जीएनईएम ने कहा, ''खुले स्थानों पर शुक्रवार की नमाज होने से रोकने के लिए मौजूदा अभियान झूठे आरोपों पर आधारित है, जो सच्चाई से बहुत दूर हैं। एक पूरे समुदाय का अपमान किया जा रहा है, जो न केवल अनुचित है बल्कि हमारे देश की भावना के भी खिलाफ है।''

गौरतलब है कि यहां सेक्टर 12 इलाके में मुसलमानों द्वारा जुमे की नमाज अदा करने में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में 29 अक्टूबर को करीब 30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Citizen Forum launches platform to counter campaign against Friday prayers in Gurgaon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे