CISF ने विश्व भारती परिसर में टुकड़ी तैनाती को लेकर लिखा खत, किसी भी केंद्रीय विवि में अर्धसैनिक बल नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 8, 2019 14:53 IST2019-11-08T14:53:53+5:302019-11-08T14:53:53+5:30

यह पत्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी भेजा गया। सीआईएसएफ ने विश्व भारती को अपने जवाब में टुकड़ी तैनात करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जिसमें जरूरी जांच और सर्वेक्षण कराना शामिल हैं।

CISF writes letter regarding deployment of troops in Visva-Bharati campus, no paramilitary force in any central university | CISF ने विश्व भारती परिसर में टुकड़ी तैनाती को लेकर लिखा खत, किसी भी केंद्रीय विवि में अर्धसैनिक बल नहीं

कुलपति ने सीआईएसएफ को भेजे अपने अनुरोध पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच झड़प की घटनाओं का भी जिक्र किया है। 

Highlightsसूत्र ने कहा, "सीआईएसएफ ने विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर बल तैनात करने से पहले की प्रक्रिया से अवगत कराया। बल ने इस संबंध में और दिशा-निर्देश मांगने के लिए हमसे अनुरोध किया है।

सीआईएसएफ ने पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय के शांति निकेतन परिसर में अपनी टुकड़ी तैनात करने के अनुरोध को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।

फिलहाल किसी भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में स्थायी रूप से पुलिस कर्मियों या अर्धसैनिक बल को तैनात नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने हाल ही में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय द्वारा तैनात निजी सुरक्षाकर्मी "तृणमूल कांग्रेस के अपने स्थानीय आकाओं" के प्रति निष्ठा रखते हैं।

यह पत्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी भेजा गया। सीआईएसएफ ने विश्व भारती को अपने जवाब में टुकड़ी तैनात करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जिसमें जरूरी जांच और सर्वेक्षण कराना शामिल हैं। गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, "सीआईएसएफ ने विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर बल तैनात करने से पहले की प्रक्रिया से अवगत कराया।

बल ने इस संबंध में और दिशा-निर्देश मांगने के लिए हमसे अनुरोध किया है।" कुलपति ने सीआईएसएफ को भेजे अपने अनुरोध पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच झड़प की घटनाओं का भी जिक्र किया है। 

Web Title: CISF writes letter regarding deployment of troops in Visva-Bharati campus, no paramilitary force in any central university

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे