सीआईएससीई दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल-मई में, 4 जनवरी से स्कूल खोला जाए...

By एसके गुप्ता | Updated: December 3, 2020 21:06 IST2020-12-03T21:05:33+5:302020-12-03T21:06:34+5:30

सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष रूप से स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करें। 

CISCE 10-12 board examinations in April-May Council urges to open school from January 4 | सीआईएससीई दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल-मई में, 4 जनवरी से स्कूल खोला जाए...

कई राज्यों ने स्कूल बंद करने की घोषणा की है। (file photo)

Highlightsकोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से ही देश भर के स्कूल बंद कर दिए गए थे। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में स्कूल, कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों को 31 दिसंबर तक बंद रखने की घोषणा की थी।

नई दिल्लीः काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम तैयारियों के मद्देनजर राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर 4 जनवरी, 2021 से स्कूलों को फिर से खोलने का आग्रह किया है।

काउंसिल के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गैरी अराथून ने लोकमत को बताया कि उन्होंने सभी राज्य, केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष रूप से स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करें। 

इसके अलावा काउंसिल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से आग्रह किया है कि राज्यों में वर्ष 2021 के अप्रैल-मई माह में होने वाले चुनाव की तिथियों की जानकारी साझा करें, जिससे बोर्ड परीक्षाओं में होने वाली परेशानियों से समय रहते बचा जा सके।

गैरी अराथून ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से ही देश भर के स्कूल बंद कर दिए गए थे। हालांकि, कुछ राज्यों ने स्कूलों को फिर से खोल दिया है। जबकि, कई राज्यों ने स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में स्कूल, कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों को 31 दिसंबर तक बंद रखने की घोषणा की थी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है, राज्य में सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा कई राज्यों ने स्कूल बंद करने की घोषणा की है।

गैरी अराथून ने कहा है कि यदि स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाती है, तो स्कूल सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों और सरकारों द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन करेंगे। स्कूलों को फिर से खोलने के बाद, समय का उपयोग प्रैक्टिकल वर्क्स, प्रोजेक्ट वर्क्स और डाउट क्लीयरिंग सेशन आदि के लिए किया जाएगा।

Web Title: CISCE 10-12 board examinations in April-May Council urges to open school from January 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे