चीन हमारे देश में घुस रहा था और इधर हमारा प्रधानमंत्री 8000 करोड़ के हवाईजहाज खरीद रहा थाः राहुल गांधी

By गुणातीत ओझा | Published: October 6, 2020 03:31 PM2020-10-06T15:31:01+5:302020-10-06T15:37:25+5:30

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पटियाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीन तवान के दौरान पीएम मोदी अपने लिए 8000 करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज खरीद रहे थे।

China was entering in our country and that time our Prime Minister was buying airplanes worth 8000 crores says Rahul Gandhi | चीन हमारे देश में घुस रहा था और इधर हमारा प्रधानमंत्री 8000 करोड़ के हवाईजहाज खरीद रहा थाः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना।

Highlightsराहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले 8000 करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज खरीदे हैं।

नई दिल्लीः विपक्ष इन दिनों सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों दिग्गज नेता सरकार पर निशाना बनाए हुए हैं। हाथरस कांड में सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाने के बाद अब राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले 8,000 करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज खरीदे हैं, अपने चढ़ने के लिए। राहुल गांधी ने कहा कि उधर चीन घुस आया है, हमारे सैनिक बॉर्डर पर खड़े हैं, सर्दी में खड़े में हैं। और इधर हमारा प्रधानमंत्री 8,000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदता है। बता दें कि पंजाब के पटियाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये बातें कहीं।

मोदी नए कृषि कानूनों से किसानों और मजदूरों को ‘खत्म’ कर रहे : राहुल गांधी

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन कृषि कानूनों से ‘किसानों और मजदूरों को वैसे ही खत्म’ कर रहे हैं जैसे उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे दुकानदारों को ‘बर्बाद’ कर दिया था। राहुल ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि पिछले छह वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की कोई भी नीति गरीबों, किसानों या मजदूरों के कल्याण के लिए नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘ सभी नीतियां उनके तीन-चार चुनिंदा दोस्तों के लिए बनायी गयी हैं।"

राहुल गांधी ने अनाजों की खरीद और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रणाली को मजबूत बनाने की आवश्यकता है और अधिक संख्या में मंडियों को स्थापित करने की आवश्यकता है। एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देने की, किसानों को बुनियादी ढांचा मुहैया कराने, भंडार गृह स्थापित करने की आवश्यकता है।’’

नरेंद्र मोदी व्यवस्था को मजबूत नहीं कर रहेः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘नरेंद्र मोदी व्यवस्था को मजबूत नहीं कर रहे हैं... अगर मोदी बेहतर पीडीएस देते हैं और एमएसपी की गारंटी देते हैं, ज्यादा मंडियां देते हैं तो अंबानी और अडानी पैसा नहीं बना सकते।’’ उन्होंने दावा किया कि नए कृषि कानून न केवल किसानों और मजदूरों के बल्कि पूरे देश के खिलाफ" हैं और देश की आजादी को ‘‘छीनने वाले’’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जिस प्रकार उन्होंने (मोदी) जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और नोटबंदी से छोटे दुकानदारों और छोटे व मंझोले व्यवसायों को समाप्त कर दिया, उसी प्रकार वह किसानों और श्रमिकों को खत्म कर रहे हैं तथा इन तीन कानूनों से आपका गला काटा जा रहा है।" 

Web Title: China was entering in our country and that time our Prime Minister was buying airplanes worth 8000 crores says Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे