लाइव न्यूज़ :

डोकलाम: सेटेलाइट तस्वीर को चीन ने बताया सही, कहा टिप्पणी ना करे भारत

By भारती द्विवेदी | Updated: January 19, 2018 19:03 IST

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि चीन वैध तथा न्यायपूर्ण तरीके से अपने अधिकार क्षेत्र में निर्माण कार्य करा रहा है।

Open in App

17 जनवरी को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने सेटेलाइट तस्वीर का हवाला देते हुए, ये दावा किया था कि चीन ने विवादित क्षेत्र डोकलाम में सैन्य ठिकाने बनाए हैं। दिसंबर-जनवरी की ये तस्वीर गूगल अर्थ की सहायता से ली गई थी। मीडिया में खबर आने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने 18 जनवरी को इन खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा-  ''हमारा ध्यान कुछ खबरों की ओर गया है, जो डोकलाम में मौजूदा हालात के संबंध में सरकार की ओर से बताई गयी स्थिति की सटीकता पर सवाल खड़ा करती हैं।"

लेकिन अब चीन ने इस खबर को सही बता दिया है। चीन की तरफ से ये कहा गया है कि डोकलाम में सैनिकों की जरूरत के लिए बुनियादी विकास कार्य जारी है। वो भी पूरी वैध तरीके से। सेटेलाइट तस्वीरों को चीन सही ठहरा दिया है। 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने उन तस्वीरों के बारे में पूछने पर कहा कि वे इन तस्वीरों के बारे में विस्तार से कुछ नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस प्रकार की तस्वीरें किसने जारी की हैं।

उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि डोकलाम हमेशा से चीन का हिस्सा रहा है और चीन के अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कोई मतभेद नहीं है।

लू ने कहा कि चीन वैध तथा न्यायपूर्ण तरीके से अपने अधिकार क्षेत्र में निर्माण कार्य करा रहा है। भारतीय सीमा में चल रहे निर्माण कार्य पर जैसे चीन कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है, वैसे ही वे भी उम्मीद करते हैं कि दूसरे देश चीन में हो रहे निर्माण कार्य पर कोई बयानबाजी नहीं करेंगे।

भूटान की दावेदारी वाले डोकलाम पर भारत और चीन के सैनिक 73 दिनों तक आमने-सामने डटे रहे थे। भारतीय सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा में स्थित राजमार्ग के समीप चीन के डोकलाम में सड़क निर्माण कार्य रोकने के बाद दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे।

दोनों पक्षों ने अगस्त में अपने-अपने सैनिकों को एक साथ पीछे बुलाकर इस समस्या को सुलझा लिया था। खबरों के अनुसार चीन इस क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं खड़ी कर यहां अपनी पकड़ मजबूत करने में व्यस्त है।

टॅग्स :डोकलामचीनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब चीन डोकलाम में कब्जा कर रहा था, तब सरकार सो रही थी- कांग्रेस

भारतडोकलाम की मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं- विदेश मंत्रालय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई