(घटनास्थल संबंधी बदलाव के साथ)
मुजफ्फरनगर, चार जुलाई उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बच्चों की हेल्पलाइन से संबद्ध दल ने बाल विवाह को रोका। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
हेल्पलाइन की प्रभारी पूनम शर्मा ने बताया कि शादी समारोह की सूचना मिलने के बाद टीम शनिवार को बालहेड़ी गांव गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान लड़का और लड़की दोनों नाबालिग मिले। मामले को पुलिस को सौंप दिया गया है।
शर्मा ने बताया कि जब टीम गांव पहुंची तो शादी की रस्में पूरी होने वाली थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।