जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव को केन्द्र में वाणिज्य सचिव बनाया गया, रॉ, आईबी के प्रमुख को सेवा विस्तार

By भाषा | Updated: May 27, 2021 19:15 IST2021-05-27T19:15:31+5:302021-05-27T19:15:31+5:30

Chief Secretary of Jammu and Kashmir has been made Commerce Secretary at the Center, service extension to the head of RAW, IB | जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव को केन्द्र में वाणिज्य सचिव बनाया गया, रॉ, आईबी के प्रमुख को सेवा विस्तार

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव को केन्द्र में वाणिज्य सचिव बनाया गया, रॉ, आईबी के प्रमुख को सेवा विस्तार

नयी दिल्ली, 27 मई जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी. वी. आर. सुब्रमणियम को केन्द्र सरकार में नया वाणिज्य सचिव नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को सरकार ने देश की प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसियों रॉ और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुखों को एक-एक साल का कार्य विस्तार दिया है।

बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी सुब्रमणियम को केन्द्र में लाया गया है जहां वाणिज्य मंत्रालय में वह विशेष ड्यूटी पर रहेंगे।

आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वाणिज्य विभाग में सचिव पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनके पूर्ववर्ती अनूप वधावन 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सुब्रमणियम जून 2018 में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त किए गए थे और उनके कार्यकाल में ही अगस्त 2019 में तत्कालीन राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था।

सरकार ने खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख अरविंद कुमार और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत गोयल के कार्यकाल में एक साल का विस्तार किया। दोनों का दो साल का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।

कुमार और गोयल दोनों पाकिस्तान मामलों पर विशेषज्ञ हैं और उन्होंने नियंत्रण रेखा के पास जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों पर 26 फरवरी, 2019 को हुए बालाकोट हवाई हमलों में सक्रिय भूमिका निभायी थी।

असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईपीएस कुमार कश्मीर और वामपंथी चरमपंथ सहित आईबी डेस्क पर विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं। वहीं इसी बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी गोयल ने पाकिस्तान डेस्क पर काम किया है और यूरोप में दिलचस्पी रखने वाले समूहों पर भी काम किया है।

दोनों अधिकारियों के कार्य विस्तार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Secretary of Jammu and Kashmir has been made Commerce Secretary at the Center, service extension to the head of RAW, IB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे