बीएस-छह मानकों वाली बसों को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिखायी हरी झंडी

By भाषा | Published: May 10, 2021 03:59 PM2021-05-10T15:59:25+5:302021-05-10T15:59:25+5:30

Chief Minister Vijay Rupani flags off buses with BS-6 standards | बीएस-छह मानकों वाली बसों को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिखायी हरी झंडी

बीएस-छह मानकों वाली बसों को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिखायी हरी झंडी

अहमदाबाद, 10 मई गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बीएस-छह मानकों वाली राज्य परिवहन की 101 बसों को सोमवार को हरी झंडी दिखायी। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि सरकार अपने सार्वजनिक परिवहन बेड़े में ऐसे 1,000 वाहनों को जोड़ना चाहती है।

रूपाणी ने गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि ये 101 बसें राज्य परिवहन (एसटी) के सभी 16 मंडलों में सेवाएं देंगी।

रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 महामारी से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को प्रभावित नहीं होने देगी, जिनका उद्देश्य लोगों को सुविधा प्रदान करना है और इन्हें लाभ के स्रोत के तौर पर नहीं देखा जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी ने परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों को प्रभावित किया है और परिवहन के विभिन्न साधनों को सीमित कर दिया है लेकिन राज्य परिवहन की बसें लोगों की सुविधा के लिए नियमों का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सेवाएं दे रही हैं।

राज्य के परिवहन मंत्री आर सी फालदू और राज्य मंत्री ईश्वर सिंह पटेल भी इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से क्रमश: जामनगर और भरूच से कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Vijay Rupani flags off buses with BS-6 standards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे