पणजी, दो फरवरी भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के प्रमुख सदानंद शेट तनवडे ने मंगलवार को कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में 2022 का गोवा विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी के पास अपने दम पर 40 सदस्यीय सदन के लिए चुनाव लड़ने की क्षमता थी, जिससे चुनाव पूर्व गठबंधनों के सवालों पर चर्चा की जरूरत नहीं है ।
उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा तटीय राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी ।
उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी नगर परिषद चुनाव को दलगत आधार पर लड़ने के पक्ष में नहीं थी क्योंकि इससे कार्यकर्ताओं के बीच विभाजन पैदा होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।