केंद्र के साथ मुख्यमंत्री फिक्स मैच खेल रहे हैं : शिअद

By भाषा | Published: April 9, 2021 10:26 PM2021-04-09T22:26:57+5:302021-04-09T22:26:57+5:30

Chief Minister playing fix match with Center: SAD | केंद्र के साथ मुख्यमंत्री फिक्स मैच खेल रहे हैं : शिअद

केंद्र के साथ मुख्यमंत्री फिक्स मैच खेल रहे हैं : शिअद

चंडीगढ़, नौ अप्रैल केंद्र सरकार की प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण (डीबीटी) योजना के मुद्दे पर किसानों एवं ‘आढ़तियों’ को अंधेरे में रखने का आरोप लगाते हुये शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आलोचना की और कहा कि वह मोदी सरकार के साथ ‘‘फिक्स मैच’’ खेल रहे हैं ।

शिअद के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि डीबीटी योजना से ‘‘सामाजिक गतिरोध बढ़ेगा’’ और किसानों एंव ‘आढ़तियों’ के बीच संबंध विषाक्त होंगे ।

पंजाब केंद्र सरकार के लिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गेहूं और चावल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदता है। पंजाब के किसानों को आढ़तियों के माध्यम से अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान किया जाता था । राज्य में दस अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो रही है और डीबीटी योजना के तहत भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा ।

शिअद नेताओं तोता सिंह, सिकंदर सिंह मलूका के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये चंदूमाजरा ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने डीबीटी योजना का विरोध कर एक बड़ा दिखावा किया और आढ़तियों के साथ हालिया बैठक में यह ऐलान किया कि चाहे जो कुछ भी हो अनाज की खरीद के लिये सभी भुगतान उनके माध्यम से किये जायेंगे ।

शिअद नेता ने कहा, ‘‘हालांकि, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की अगुवाई में पंजाब के मंत्रियों के एक दल ने कल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भी तथ्य है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने आगामी रबी सत्र से इस योजना को लागू करने की लिखित में प्रतिबद्धता जतायी है । इसके बावजूद लोगों को मूर्ख बनाने के लिये सरकार ने उसी तरह का नाटक किया जैसा कांग्रेस पार्टी 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों के साथ झूठा वादा कर उन्हें बेवकूफ बनाया था और छला था ।’’

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने इससे पहले बृहस्पतिवार को कहा था कि राज्य सरकार के पास मौजूदा खरीद सत्र से एमएसपी को किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजने पर केंद्र के अनिवार्य निर्देश को लागू करने के अलावा ‘‘कोई विकल्प नहीं’’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister playing fix match with Center: SAD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे