उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 60 वर्ष के हुए, प्रधानमंत्री,राज्यपाल ने दी बधाई

By भाषा | Updated: December 20, 2020 21:31 IST2020-12-20T21:31:26+5:302020-12-20T21:31:26+5:30

Chief Minister of Uttarakhand turns 60, Prime Minister, Governor congratulates | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 60 वर्ष के हुए, प्रधानमंत्री,राज्यपाल ने दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री 60 वर्ष के हुए, प्रधानमंत्री,राज्यपाल ने दी बधाई

देहरादून, 20 दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को 60 वर्ष के हो गए और इस मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर आम आदमी तक से बधाई संदेश मिले ।

कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण घर पर पृथकवास में रह रहे मुख्यमंत्री ने बधाई संदेशों के लिए सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इनसे अभिभूत महूसस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जन्मदिन पर आपकी शुभकामनाएं व आशीष पाकर मैं अभिभूत हूं। आपका हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।”

अपने जन्मदिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में डिजिटल तरीके से भाग लेते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है। उन्होंने लोगों से कोविड से बचाव के नियमों का अनुपालन करने की भी अपील की ।

अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह मेहनत से उत्तराखंड की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं । प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की ।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने रावत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप शीघ्र ही कोविड से पूर्णत: स्वस्थ होकर प्रदेश की जनता की सेवा में लगेंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है । आपके नेतृत्व में प्रदेश नई उंचाइयों को देखेगा। आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं ।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अलावा उनके सहयोगियों तथा प्रदेश की जनता ने भी मुख्यमंत्री रावत को बधाई संदेश भेजे तथा कोरोना वायरस संक्रमण से उनके जल्द मुक्त होने की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Uttarakhand turns 60, Prime Minister, Governor congratulates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे