कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की

By भाषा | Updated: March 29, 2021 00:09 IST2021-03-29T00:09:21+5:302021-03-29T00:09:21+5:30

Chief Minister of Chhattisgarh holds review meeting amid increase in cases of Kovid-19 | कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की

रायपुर, 28 मार्च छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को उन जिलों में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को उन क्षेत्रों को निषिद्ध जोन घोषित करने और आवश्यक पाबंदियां लागू करने के आदेश भी दिए, जहां संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्रियों और पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए जबकि जिलाधिकारियों तथा वाणिज्य एवं उद्योग संघों के पदाधिकारी बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए।

बैठक में हुई चर्चा को लेकर राज्य के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि प्रशासन लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में नहीं है। हालांकि, लगभग सभी शहरों में रात नौ बजे के बाद आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन लगाकर कारोबारी गतिविधियों को प्रभावित नहीं करना चाहती, लेकिन लोगों का कोविड-19 दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Chhattisgarh holds review meeting amid increase in cases of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे