जम्मू-कश्मीर में संघर्ष को रोकने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत एक मात्र रास्ता: मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 8, 2018 08:17 IST2018-01-07T20:45:15+5:302018-01-08T08:17:03+5:30

मुफ्ती ने कहा कि मौजूदा हिंसा में आतंकी या पुलिस जवान के रूप में सिर्फ कश्मीरी मारे जा रहे हैं।

Chief Minister Mehbooba Mufti: Only conversation is the way between india-Pakistan to end bloodshed in jammu-Kashmir | जम्मू-कश्मीर में संघर्ष को रोकने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत एक मात्र रास्ता: मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

balochistan

जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर और सीमा पर जारी संघर्ष को रोकने के लिए रविवार को भारत और पाकिस्तान बीच बातचीत शुरू करने को लेकर दोनों देशों से भावुक अपील की। वह अपने पिता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की दूसरी बरसी पर बोल रही थी। 

दिवंगत सईद को श्रद्धांजलि देने के लिए अनंतनाग जिले के बिजबेहरा शहर स्थित दारा शिकोह बाग में उनकी कब्र पर पहुंचे भारी तादाद में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि मौजूदा हिंसा में आतंकी या पुलिस जवान के रूप में सिर्फ कश्मीरी मारे जा रहे हैं।

महबूबा ने कहा, "कश्मीर में रक्तपात का अंत करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू करना ही एक मात्र रास्ता है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों के हितों की रक्षा करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है। इस मौके पर कई मंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं ने दिवंगत सईद को श्रद्धांजलि दी। शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम करवाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। 

Web Title: Chief Minister Mehbooba Mufti: Only conversation is the way between india-Pakistan to end bloodshed in jammu-Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे