मुख्यमंत्री ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बन रहे अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: May 9, 2021 22:43 IST2021-05-09T22:43:24+5:302021-05-09T22:43:24+5:30

Chief Minister inspects temporary Kovid Hospital being built in Kashi Hindu University | मुख्यमंत्री ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बन रहे अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बन रहे अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया

वाराणसी, नौ मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बन रहे अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में कमी आयी है और रिकवरी रेट बेहतर हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार उपचाराधीन मामले थे, जो आठ मई को घट कर 2लाख 33 हजार रह गए।

योगी ने कहा, ‘‘संक्रमण बढ़ने से प्रदेश में भी ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। विभिन्न क्षेत्रों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस और वायुसेना के विमानों द्वारा ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। जिसका लाभ वाराणसी और आसपास के जिलों को भी मिल रहा।’’

उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए देश में दो टीके पहले से ही मौजूद थे, अब तीसरे टीके को भी मंजूरी दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister inspects temporary Kovid Hospital being built in Kashi Hindu University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे