मुख्यमंत्री ने बीएसएल-4 प्रयोगशाला स्थापित करने पर दिया ज़ोर

By भाषा | Updated: February 12, 2021 16:14 IST2021-02-12T16:14:11+5:302021-02-12T16:14:11+5:30

Chief Minister emphasizes on setting up BSL-4 lab | मुख्यमंत्री ने बीएसएल-4 प्रयोगशाला स्थापित करने पर दिया ज़ोर

मुख्यमंत्री ने बीएसएल-4 प्रयोगशाला स्थापित करने पर दिया ज़ोर

लखनऊ, 12 फ़रवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बीएसएल-4 प्रयोगशाला स्थापित करने की जरुरत पर शुक्रवार को बल दिया।

अपने सरकारी आवास पर विभागों की समीक्षा बैठक में योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए राज्य में बीएसएल-3 स्तर की प्रयोगशालाएं स्थापित की गईं। इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए बीएसएल-4 प्रयोगशालाओं की स्थापना आवश्यक है।

उन्होंने इस सम्बन्ध में कार्य योजना बनाकर समयबद्ध ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में उपचार व्यवस्था सुचारु ढंग से संचालित की जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड के आपदा पीड़ित परिवारों को हर सम्भव राहत उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को हर सम्भव मदद व राहत उपलब्ध कराई जाए। जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों से सम्पर्क कर उनकी सहायता करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister emphasizes on setting up BSL-4 lab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे