मुख्यमंत्री ने चुनाव बाद की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को निर्देश दिया

By भाषा | Updated: April 14, 2021 17:34 IST2021-04-14T17:34:37+5:302021-04-14T17:34:37+5:30

Chief Minister directs police to stop post-election violence | मुख्यमंत्री ने चुनाव बाद की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को निर्देश दिया

मुख्यमंत्री ने चुनाव बाद की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को निर्देश दिया

अगरतला, 14 अप्रैल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राज्य के जनजातीय परिषद क्षेत्रों में चुनाव के बाद हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को पुलिस को निर्देश दिया।

भाजपा ने शाही परिवार के वंशज प्रद्योत किशोर देब बर्मन की अगुवाई में गठित टीआईपीआरए पर आरोप लगाया है कि उसने 30 सदस्यीय त्रिपुरा जनजातीय स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के लिए हुए चुनावों में जीत के बाद भगवा दल के कार्यकर्ताओं को आतंकित करने की कोशिश की। टीटीएएडीसी का राज्य के क्षेत्रफल के दो-तिहाई हिस्से और एक तिहाई आबादी पर शासन है।

मुख्यमंत्री ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ 10 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जनजातीय परिषद क्षेत्रों में हिंसा की घटनाओं की खबरें मिलने से मैं चिंतित हूं।’’

उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है, भले ही वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हों।’’

स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन (टीआईपीआरए) ने 28 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की है। इन सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे। शेष दो सीटों पर राज्यपाल राज्य सरकार की सलाह पर सदस्यों को मनोनीत करते हैं। सत्तारूढ़ भाजपा सिर्फ नौ सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी।

भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि टीआईपीआरए कार्यकर्ताओं के हमले में कम से कम 10 पार्टी सदस्य घायल हो गए और कई अन्य लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि टीआईपीआरए कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों के घरों और कार्यालयों में तोड़फोड़ की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन ने हिंसा में संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन किया है और मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दे सकते। दोषी किसी भी पार्टी से जुड़े हों, उन्हें सजा दी जाएगी।’’ मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग भी है।

उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

इस बीच पुलिस महानिदेशक वी एस यादव ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले दर्ज किए हैं और कुछ शिकायतें भी मिली हैं। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया और सीआरपीएफ तथा टीएसआर (त्रिपुरा स्टेट राइफल्स) के जवानों की एक विशेष टीम को तैनात किया गया है...।’’

जनजातीय परिषद चुनावों में भारी जीत पर जश्न के बीच देब बर्मन ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister directs police to stop post-election violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे