मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तीन दिवसीय ‘आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा’ को रवाना किया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 18:29 IST2021-11-18T18:29:53+5:302021-11-18T18:29:53+5:30

Chief Minister Bhupendra Patel flagged off three-day 'Atmanirbhar Gram Yatra' | मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तीन दिवसीय ‘आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा’ को रवाना किया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तीन दिवसीय ‘आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा’ को रवाना किया

अहमदाबाद, 18 नवंबर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय ‘आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा’ को रवाना किया जिसके तहत विशेष रूप से निर्मित वाहन राज्यभर के गांवों में जाकर स्वच्छता जैसे लोगों से संबंधित मुद्दों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलायेंगे। मुख्यमंत्री ने खेड़ा जिले के माहेमदाबाद में यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर पटेल ने कहा कि उनकी सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के जरिये गुजरात को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित तीन दिवसीय आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा का लक्ष्य सार्वजनिक हित की योजनाओं को लोगों के दरवाजे पर लाना है और ग्रामीण लोगों के संबंधित विभिन्न मुद्दों का समाधान ढूंढना है।

इस कार्यक्रम में पटेल ने खेड़ा जिले के लिए 53.39 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत की और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 3,400 स्थानीय लोगों के लिए वित्तीय सहायता तथा ऋण का वितरण किया। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह यात्रा 18 नवंबर से 20 नवंबर के बीच राज्य के सभी 33 जिलों में 993 मार्गों पर जाएगी और लगभग एक हजार जिला पंचायत सीटों का दौरा करेगी।

यात्रा के दौरान, 441.89 करोड़ रुपये की लगभग 19,600 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा जबकि 963.82 करोड़ रुपये के लगभग 23,000 विकास कार्य शुरू किये जाएंगे। इसके अलावा 1.92 लाख लाभार्थियों को 167.55 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रा के अंतिम दिन 8,071 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटित किये जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Bhupendra Patel flagged off three-day 'Atmanirbhar Gram Yatra'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे