लाइव न्यूज़ :

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एक बार फिर की कॉलेजियम की प्रशंसा, बताया जीवंत, सक्रिय और कार्य के प्रति प्रतिबद्ध सिस्टम

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 12, 2023 07:56 IST

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कॉलेजियम सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि हाल ही में कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर महज 72 घंटों के भीतर सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की हुई नियुक्ति से स्पष्ट है कि कॉलेजियम एक जीवंत, सक्रिय और कार्य के प्रति प्रतिबद्ध सिस्टम है।

Open in App
ठळक मुद्देसीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने एक बार फिर की कॉलेजियम सिस्टम की तारीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कॉलेजियम एक जीवंत, सक्रिय और कार्य के प्रति प्रतिबद्ध सिस्टम हैसीजेआई चंद्रचूड़ ने यह बात जस्टिस पीके मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की नियुक्ति के संबंध में कही

नयी दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जैसे उच्च न्यायिक संस्थाओं में जजों की नियुक्ति के लिए बनाई गई कॉलेजियम सिस्टम की तारीफ करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी अगुवाई में द्वारा हाल ही में कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर महज 72 घंटों के भीतर सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की हुई नियुक्ति से स्पष्ट है कि कॉलेजियम एक जीवंत, सक्रिय और कार्य के प्रति प्रतिबद्ध सिस्टम है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने यह बात सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में नियुक्त हुए जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन के सम्मान में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही। सीजेआई ने कहा कि दोनों की जजों की नियुक्ति के लिए अकेले कॉलेजियम बधाई की पात्र नहीं है, बल्कि हाल में कॉलेजियम द्वारा हुई नियुक्तियों के लिए सरकार ने सहयोग दिया है, इसलिए सरकार को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हमें इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि सरकार इस प्रक्रिया में एक हितधारक है और यही कारण है कि इन दोनों जजों की नियुक्तियां सिफारिश करने के 72 घंटे से भी कम समय में हुई हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इन नियुक्तियों से देश को एक संदेश मिला है कि कॉलेजियम जीवंत है, सक्रिय है और अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध है।”

चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि कॉलेजियम द्वारा की जाने वाली सभी नियुक्तियों में सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों से सलाह और परामर्श किया जाता है और यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई जजों की नियुक्ति को सम्मान और स्नेह प्राप्त होता है।

मालूम हो कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले और सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे वरिष्ठ जजों की अगुवाई वाली कॉलेजियम ने 16 मई केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश की थी। इनमें से एक जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा है, जो सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पहले आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

वहीं जस्टिस केवी विश्वनाथ की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त होने से पहले वो वकालत किया करते थे। केवी विश्वनाथन का नाम उन खास जजों में शुमार होता है, जो बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज बने हैं और आगे चलकर वो देश के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। अभी तक सिर्फ दो चीफ जस्टिस इस तरह से बने हैं। उनसे से एक थे जस्टिस एसएम सीकरी, जो बार से सीधे प्रमोट करके सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे और बाज में मुख्य न्यायाधीश बने थे।

उसके बाद जस्टिस यूयू ललित दूसरे नंबर हैं और इन दोनों के अलावा सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश पीएस नरसिम्हा तीसरे ऐसे सीजेआई होंगे, जिन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया है।

टॅग्स :DY Chandrachudsupreme court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास