प्रधान न्यायाधीश का आंध्र प्रदेश स्थित उनके पैतृक गांव में अभिनंदन

By भाषा | Updated: December 24, 2021 16:45 IST2021-12-24T16:45:09+5:302021-12-24T16:45:09+5:30

Chief Justice being greeted at his native village in Andhra Pradesh | प्रधान न्यायाधीश का आंध्र प्रदेश स्थित उनके पैतृक गांव में अभिनंदन

प्रधान न्यायाधीश का आंध्र प्रदेश स्थित उनके पैतृक गांव में अभिनंदन

अमरावती, 24 दिसंबर प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला स्थित अपने पैतृक गांव पोन्नावरम पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया।

उन्होंने सजी हुई बैलगाड़ी पर सवार होकर पूरे गांव का भ्रमण किया।

कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए न्यायमूर्ति रमण ने कहा कि हालांकि देश प्रगति कर रहा है, लेकिन कई समस्याएं अब भी बनी हुई हैं। उन्होंने लोगों को उन समस्याओं से लड़ने के लिए एकजुट होने की सलाह दी।

न्यायमूर्ति रमण ने कहा कि वह तेलुगू, अपनी मातृभाषा से, अपने गांव-मातृभूमि के समान प्यार करते हैं।

उन्होंने कहा अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि चूंकि उनके पिता कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक हुआ करते थे, इसलिए वह (न्यायमूर्ति रमण) स्वतंत्र पार्टी की विचारधरा को पसंद करते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सदा चाहा है कि सभी लोगों को जाति, नस्ल और धर्म से ऊपर उठ कर एक साथ रहना चाहिए।’’

न्यायमूर्ति रमण राज्य की तीन दिनों की यात्रा पर हैं और इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Justice being greeted at his native village in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे