राज्यों के जीएसटी बकाये को लेकर चिदंबरम ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा

By भाषा | Published: June 16, 2021 12:22 PM2021-06-16T12:22:47+5:302021-06-16T12:22:47+5:30

Chidambaram targets Finance Minister over GST dues of states | राज्यों के जीएसटी बकाये को लेकर चिदंबरम ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा

राज्यों के जीएसटी बकाये को लेकर चिदंबरम ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 16 जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को केंद्र की ओर से जीएसटी बकाये का भुगतान नहीं किए जाने का दावा किया और कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह कहना गलत है कि सभी राज्यों को बकाये का भुगतान कर दिया गया है।

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने निर्मला सीतारमण की एक निजी अंग्रेजी चैनल के साथ बातचीत का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘कल वित्त मंत्री ने एक चैनल के साथ साक्षात्कार में, बहुत ही गुस्से में कहा कि सभी राज्यों को जीएसटी बकाये का भुगतान कर दिया गया है। वित्त मंत्री की बात सही नहीं है। उनका गुस्सा उचित नहीं है।’’

चिदंबरम के अनुसार, छत्तीसगढ़ का एक जून, 2021 तक जीएसटी बकाया 3,069 करोड़ रुपये है, इसके बावजूद वित्त मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने सभी राज्यों का जीएसटी बकाया चुका दिया है!

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान का 31 मार्च, 2021 तक जीएसटी बकाया 4635 करोड़ रुपये था। इस संख्या का जिक्र मुख्यमंत्री द्वारा वित्त मंत्री को लिखे गए पत्र में किया गया था । 2021-22 में मई तक और 2507 करोड़ रुपये जोड़ें। राजस्थान का अब तक का कुल बकाया 7142 करोड़ रुपये है।’’

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘‘एक जून, 2021 तक पंजाब का जीएसटी बकाया 7393 करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chidambaram targets Finance Minister over GST dues of states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे