छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में दो बारूदी सुरंग बरामद

By भाषा | Published: November 29, 2020 08:37 PM2020-11-29T20:37:39+5:302020-11-29T20:37:39+5:30

Chhattisgarh: Two landmines recovered in Dantewada | छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में दो बारूदी सुरंग बरामद

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में दो बारूदी सुरंग बरामद

रायपुर, 29 नवंबर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो बारूदी सुरंगों का रविवार को पता लगाया है।

इन बारूदी सुरंगों का पता राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट के शहीद होने और नौ कमांडो के घायल होने के एक दिन बाद चला है।

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि प्रत्येक आईईडी (बारूदी सुरंग) का वजन पांच किलोग्राम है और इसे धनीकरका और सुरनार गांवों के बीच सड़क के नीचे से बरामद किया गया। यह स्थान कुआकोंडा पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ता है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘ग्रामीणों की ओर से मुहैया कराई गई विशेष जानकारी के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम ने घने जंगलों से गुजरते इन रास्तों पर अभियान शुरू किया। इस अभियान के दौरान दल ने दो बारूदी सुरंग बरामद किए, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Two landmines recovered in Dantewada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे