छत्तीसगढ़: आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी भाजपा सरकार में दर्ज सभी छह मामलों में बरी, कहा- मेरी जिंदगी के 11 साल कौन लौटाएगा

By विशाल कुमार | Published: March 16, 2022 02:16 PM2022-03-16T14:16:21+5:302022-03-16T14:19:32+5:30

सोनी सोरी के वकील क्षितिज दुबे ने बुधवार को बताया कि अदालत ने कहा कि अभियोजन आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा। अदालत ने अपने 76 पृष्ठों के आदेश में कहा कि अत: ठोस सबूत के अभाव में आरोपियों को बरी किया जाता है।

chhattisgarh tribal-activist-soni-sori acquitted in all six cases registered in bjp government | छत्तीसगढ़: आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी भाजपा सरकार में दर्ज सभी छह मामलों में बरी, कहा- मेरी जिंदगी के 11 साल कौन लौटाएगा

छत्तीसगढ़: आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी भाजपा सरकार में दर्ज सभी छह मामलों में बरी, कहा- मेरी जिंदगी के 11 साल कौन लौटाएगा

Highlights2011 में दर्ज एक मामले में आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी और तीन अन्य सोमवार को बरी।इसके साथ ही भाजपा सरकार में दर्ज सभी छह मामलों से वह बरी हो गईं। उन्होंने कहा कि मेरा सम्मान और जिंदगी के 11 साल कौन वापस लौटाएगा।

रायपुर:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक विशेष अदालत ने नक्सलियों को ‘सुरक्षा राशि’ कथित रूप से देने के लिए 2011 में दर्ज एक मामले में आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी और तीन अन्य को बरी कर दिया है, जिसके साथ ही भाजपा सरकार में दर्ज सभी छह मामलों से वह बरी हो गईं। 

विशेष न्यायाधीश (एनआईए कानून) विनोद कुमार देवांगन ने सोमवार को आदेश दिया और इसकी प्रति मंगलवार को उपलब्ध हुई। सोरी के अलावा अदालत ने उनके कार्यकर्ता भतीजे लिंगराम कोडोपी, निर्माण ठेकेदार बीके लाला और एस्सार कंपनी के तत्कालीन अधिकारी डीवीसीएस वर्मा को भी बरी कर दिया।

उनके वकील क्षितिज दुबे ने बुधवार को बताया कि अदालत ने कहा कि अभियोजन आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा। अदालत ने अपने 76 पृष्ठों के आदेश में कहा कि अत: ठोस सबूत के अभाव में आरोपियों को बरी किया जाता है। 

सोरी और कोडोपी को माओवादी के सहायक के तौर पर काम करने के आरोपों में गिरफ्तार किया था। उन्होंने कंपनी से विद्रोहियों के लिए कथित तौर पर ‘सुरक्षा राशि’ ली थी। 

इस बीच, अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोरी ने कहा कि इस आदेश के साथ ही उन्हें राज्य में पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान उनके खिलाफ दर्ज सभी छह मामलों में बरी कर दिया गया है। 

दंतेवाड़ा की रहने वाली सोरी ने बुधवार को कहा कि उन्हें न्याय मिल गया है लेकिन वह खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे झूठे मामलों में फंसाया गया। मुझे अपने आप को बेगुनाह साबित करने में एक दशक से अधिक का वक्त लगा। मैं स्कूल शिक्षिका थी...इन झूठे मामलों ने मेरी जिंदगी, मेरा सम्मान बर्बाद कर दिया और मेरे परिवार को काफी कुछ सहना पड़ा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सम्मान और जिंदगी के 11 साल कौन वापस लौटाएगा, जो झूठे आरोपों के खिलाफ लड़ने में निकल गए? क्या राज्य सरकार या केंद्र इसे लौटाएंगे? यह केवल सोनी सोरी के बारे में नहीं है क्योंकि बस्तर क्षेत्र के कई आदिवासी इन झूठे मामलों का दंश झेल रहे हैं।’’

Web Title: chhattisgarh tribal-activist-soni-sori acquitted in all six cases registered in bjp government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे