जशपुर, तीन फरवरी छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो नाबालिग समेत नौ लोगों ने एक किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना पथालगांव पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम में हुई। लड़की उस समय अपने एक दोस्त के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार नौ लोगों ने छिंदबाहरी जंगल में इन्हें पकड़ लिया और मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने लड़की के दोस्त को वहां से जबरन भेज दिया और उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए और कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि नौ आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।