नक्सली हमले में 10 जवानों की मौत पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा- जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी; माओवादियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा

By अनिल शर्मा | Published: April 26, 2023 03:51 PM2023-04-26T15:51:07+5:302023-04-26T16:23:36+5:30

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित जिला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है। अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।

chhattisgarh Naxalite attack 10 soldiers killed CM Bhupesh Baghel Maoists not be spared at any cost | नक्सली हमले में 10 जवानों की मौत पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा- जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी; माओवादियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा

नक्सली हमले में 10 जवानों की मौत पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा- जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी; माओवादियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा

Highlightsमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।माओवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि हमारे जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है।

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अरनपुर के पास बुधवार को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन पर नक्सली हमला हुआ जिसमें 10 जवान और एक चालक की मौत हो गई। इस बड़े नक्सली हमले की मुख्यमंत्री भूपेश भघेल ने कड़ी निंदा की और इसे कायरना हरकत बताया। भूपेश बघेल ने कहा कि जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने हमले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने (मुख्यमंत्री ने) शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने माओवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि हमारे जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है। एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित जिला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है। अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में अभियान में शामिल डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए तथा एक वाहन चालक की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है।

Web Title: chhattisgarh Naxalite attack 10 soldiers killed CM Bhupesh Baghel Maoists not be spared at any cost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे