छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शख्स की मौत, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

By भाषा | Published: April 18, 2020 05:46 AM2020-04-18T05:46:12+5:302020-04-18T05:46:12+5:30

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कथित मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। ग्रामीणों ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Chhattisgarh: Naxal Attack: Villager dies during encounter, villagers demand action | छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शख्स की मौत, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कथित मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। ग्रामीणों ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कथित मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। ग्रामीणों ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसगुड़ी गांव के करीब शुक्रवार तड़के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल ने इलाके में नक्सली गतिविधि के बाद कार्रवाई की थी। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुरकीनार क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद सीआरपीएफ के दल को गश्त पर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि गश्ती दल जब मुरकीनार से लगभग चार किलोमीटर पीछे था, तब लगभग तड़के चार बजे जंगल में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। जब सुरक्षा बलों ने उन्हें अपनी पहचान बताने कहा तब वह लोग वहां से भागने लगे। बाद में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां दो घायल व्यक्ति पाये गये जिन्हें गोली लगी थी। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया, जिनमें से एक ग्रामीण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक ग्रामीण की पहचान पुसगुड़ी निवासी दुब्बा कन्हैया के रूप में की गई है तथा घायल यालम धरमैया का इलाज किया जा रहा है। इधर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि वह घटना के दौरान घटनास्थल पर थे और किसी नक्सली की मौजूदगी के बगैर ही सुरक्षा बलों ने गोलीबारी कर दी।

ग्रामीण सुब्बैया ने बताया कि इस दौरान वहां कोई भी नक्सली मौजूद नहीं था तथा सुरक्षा बलों ने करीब से उनपर गोली चलाई है। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Web Title: Chhattisgarh: Naxal Attack: Villager dies during encounter, villagers demand action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे