छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: January 10, 2021 23:11 IST2021-01-10T23:11:28+5:302021-01-10T23:11:28+5:30

Chhattisgarh: Man killed in elephant attack | छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत

छत्तीसगढ़: हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत

कोरबा, 10 जनवरी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सूरजपुर के संभागीय वन अधिकारी जे आर भगत ने कहा कि यह घटना शनिवार शाम को प्रतापपुर वन क्षेत्र के पर्वतीपुर गांव के पास हुई। अपने रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान सेमरा खुर्द के रहने वाले रामधारी को हाथी ने निशान बनाया।

उन्होंने कहा, '' रामधारी की बेटी और उसके ससुर किसी तरह बचने में कामयाब रहे। देर रात तक हाथी घटनास्थल के पास ही घूमता रहा, जिसके चलते रविवार सुबह रामधारी का शव निकाला जा सका।''

अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन को तत्काल सहायता के तौर पर 25 हजार रुपये की राशि दी गई और बाकी के 5.75 लाख रुपये बाकी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जारी किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Man killed in elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे