छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, हादसे के पीछे नक्सलियों पर संदेह

By भारती द्विवेदी | Published: June 24, 2018 12:54 PM2018-06-24T12:54:08+5:302018-06-24T12:54:08+5:30

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पटरियों से बहुत सारे पर्चे बरामद किए हैं।

Chhattisgarh Goods train derailed near dantewada, naxal involvement suspected | छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, हादसे के पीछे नक्सलियों पर संदेह

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पटरी से उतरी मालगाड़ी, हादसे के पीछे नक्सलियों पर संदेह

नई दिल्ली, 24 जून: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। एक मालगाड़ी का इंजन आठ डिब्बे समेत पुल से नीचे गिर गए हैं। ये हादसा भांसी और कमलूर इलाके के बीच हुआ है। इस हादसे के पीछे की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस हादसे के पीछे नक्सलियों की भागीदारी है या नहीं इस पर संदेह जताया जा रहा है। जीआरपी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। हादसे की वजह से इस रूट पर कई ट्रेनों के आने-जाने में देरी हो रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पटरियों से बहुत सारे पर्चे बरामद किए हैं। खबरों के अनुसार कुछ पर्चे पास के पेड़ पर भी लगाया गया था। पर्चे पर ये लिखा है- शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं को प्राइवेट कंपनियों को देकर जनता के साथ धोखा किया गया है। इस निजीकरण के खिलाफ संघर्ष करेंगे।


इसी साल फरवरी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में में नक्सलियों ने किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलखंड पर पर पटरी हटा दी थी। जिसकी वजह से मालगाड़ी की छह डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया था। नक्सलियों ने अपने आहूत बंद को सफल बनाने के लिए ऐसा किया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Chhattisgarh Goods train derailed near dantewada, naxal involvement suspected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे