रायपुर, छह फरवरी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति (सीपीसीसी) ने राहुल गांधी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने वाला एक संकल्प शनिवार को पारित किया।
सीपीसीसी प्रवक्ता विकास तिवारी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में हुई सीपीसीसी कार्यकारी इकाई एवं जिलाध्यक्षों की बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प पारित किया गया।
इसके मुताबिक, राहुल गांधी को कांग्रेस का दोबारा अध्यक्ष चुने जाने का संकल्प मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किया गया।
बयान के मुताबिक, कांग्रेस के सभी सदस्य राहुल गांधी के साथ हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूती से प्रगति करेगी।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में बघेल ने राहुल को पत्र लिखकर उनसे पार्टी की बागडोर संभालने का आग्रह किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।