छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात: डंपर व जेसीबी समेत 9 वाहनों को नक्सली ने किया आग के हवाले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2019 03:40 PM2019-11-24T15:40:17+5:302019-11-24T15:40:17+5:30

झारखंड के बाद छत्तीसगढ़ में एक और नक्सली हमला जिसमें नक्सलियों ने डंपर व जेसीबी समेत 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।

Chhattisgarh: 9 vehicles including Dumper and JCB set on fire by naxals in Dantewada, today | छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात: डंपर व जेसीबी समेत 9 वाहनों को नक्सली ने किया आग के हवाले

नक्सलियों ने डंपर व जेसीबी समेत 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया

Highlights छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन नक्लसियों को गिरफ्तार किया गया हैदो महिला नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है

अभी झारखंड नक्सली हमले में 3 पुलिस के जवानों के शहीद हुए दो दिन भी नहीं बीते हैं कि एक और नक्सली वारदात सामने आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने डंपर व जेसीबी समेत 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी मीडिया व स्थानीय प्रशासन के पास फिलहाल नहीं है। गौरतलब है कि अभी शुक्रवार रात ही झारखंड विधान सभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक हिंसक घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों के इस सुनियोजित हमले में मौके पर तीन पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। इसके अलावा एक को अस्पताल में भर्ती किया गया था। 

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिल रहे जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन नक्लसियों को गिरफ्तार किया गया और दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक सुरक्षा दल ने जांच अभियान के दौरान चिंतागुफा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले टिमेलवाडा गांव के समीप शनिवार को नक्सलियों कवासी सिंगा (40), पोडियम आयटा (42) और मडकम सोमदा (22) को पकड़ा। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) इस अभियान में शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘‘ये तीनों चिंतागुफा इलाके में 2017 में पुलिस दलों पर हमला करने की दो घटनाओं में शामिल थे। उन्हें न्यायिक हिरासत में रिमांड पर भेज दिया गया है।’’

एक अन्य घटना में महिला नक्सली पोडियम सोमदी (24) और मादवी मुके (27) ने शनिवार को सुकमा शहर में वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस बीच, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में शामिल पांच वाहनों और एक मशीन को फूंक दिया। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना छोटेडोंगर पुलिस थाना इलाके के तहत मादोनर गांव के समीप शनिवार शाम को हुई जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था। 

Web Title: Chhattisgarh: 9 vehicles including Dumper and JCB set on fire by naxals in Dantewada, today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे