छठव्रतियों ने नदी किनारे घाटों पर की पूजा, रवींद्र सरोवर में प्रवेश रहा वर्जित

By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:11 IST2021-11-10T22:11:30+5:302021-11-10T22:11:30+5:30

Chhathvratis worshiped at the ghats on the banks of the river, entry in Rabindra Sarovar was prohibited | छठव्रतियों ने नदी किनारे घाटों पर की पूजा, रवींद्र सरोवर में प्रवेश रहा वर्जित

छठव्रतियों ने नदी किनारे घाटों पर की पूजा, रवींद्र सरोवर में प्रवेश रहा वर्जित

कोलकाता, 10 नवंबर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा तालाबों और नदियों में बनाए गए घाटों पर बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने छठ पूजा की, जबकि जल प्रदूषण रोकने के लिए रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर में किसी भी आगंतुक को जाने की अनुमति नहीं दी गई।

कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण (केएमडीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों जलाशयों के गेट मंगलवार शाम छह बजे से बंद थे और छठ पूजा खत्म होने के बाद शुक्रवार को सुबह छह बजे खोले जाएंगे ताकि किसी को भी परिसर में प्रवेश करने से रोका जा सके। रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर में जल प्रदूषण को रोकने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के अनुसार यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि केएमडीए द्वारा जादवपुर, पटुली, कस्बा, आनंदपुर इलाकों में ई एम बाईपास के पास छठ श्रद्धालुओं के लिए जलाशयों में बत्तीस घाट बनाए गए हैं। इन घाटों पर पूजा के लिए कई श्रद्धालु पहुंचे।

विधायक और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के प्रशासकों के बोर्ड के सदस्य देबाशीष कुमार ने कहा कि निगम ने अलीपुर, बालीगंज, नारकेलडांगा में कई कृत्रिम जलाशय बनाए। हालांकि, अधिकतर श्रद्धालु हुगली नदी के किनारे स्थित 100 से अधिक घाटों पर गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhathvratis worshiped at the ghats on the banks of the river, entry in Rabindra Sarovar was prohibited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे