दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने छठ पूजा को लेकर दिल्ली में छुट्टी की घोषणा की है। इसके तहत दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों में 2 नवंबर को छुट्टी रहेगी। छठ पूजा की परंपरा के अनुसार इस दिन शाम का अर्घ्य दिया जाना है। पूर्वांचल इलाकों और खासकर बिहार में छठ का काफी महत्व है। यह व्रत चार दिन चलता है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। छठ का समापन व्रत के चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होता है।
छठ पूजा पर छुट्टी की घोषणा की प्रति दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने भी ट्वीट की। गोपाल राय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिल्ली में 2 नवंबर की छुट्टी का ऐलान करते हुए छठ व्रतियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा 'छठ महापर्व' के शुभ अवसर पर कल दिनांक 2 नवंबर को दिल्ली सरकार द्वारा अवकाश घोषित। दिल्ली के सभी छठ व्रतियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।'