छाबरिया मामला : कपिल शर्मा ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 18:53 IST2021-01-07T18:53:01+5:302021-01-07T18:53:01+5:30

Chhabria case: Kapil Sharma lodged statement with police | छाबरिया मामला : कपिल शर्मा ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

छाबरिया मामला : कपिल शर्मा ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया

मुंबई, सात जनवरी हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में बृहस्पतिवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) ने डीसी अवंति कार फाइनेन्सिंग और धोखाधड़ी मामले का खुलासा किया था और पिछले महीने छाबरिया को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘छानबीन के दौरान यह प्रकाश में आया कि हास्य कलाकार कपिल शर्मा से भी कथित तौर पर जालसाजी की गयी। उन्होंने मामले में सूचनाएं साझा करने की इच्छा जतायी थी। इसके बाद वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को सीआईयू के सामने पेश हुए। ’’

यह मामला तब सामने आया था जब दक्षिण मुंबई से दिलीप छाबरिया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स कार डीसी अवंति की जब्ती की गयी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इसका पंजीकरण नंबर फर्जी है।

उन्होंने कहा कि कार के मालिक ने जो दस्तावेज पेश किया वह सही था और पता चला कि उसका चेन्नई में पंजीकरण हुआ था। हालांकि उसी इंजन और चेसिस नंबर के साथ एक और कार का पंजीकरण हरियाणा में पाया गया।

जांच से पता चला कि जाली उपभोक्ताओं के नाम पर डीसी अवंति के लिए दिलीप छाबरिया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ने प्रत्येक कार पर 42 लाख रुपये का कर्ज लिया। भारत और विदेश में 120 डीसी अवंति कार की बिक्री की गयी और कम से कम 90 की खरीदारों के लिए गलत तरीके से कर्ज लिया गया। इस तरह बीएमडब्ल्यू फाइनेंन्सियल सर्विसेज समेत कई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ धोखाधड़ी की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhabria case: Kapil Sharma lodged statement with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे