निवेश के जरिये रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी, दो अंपजीकृत सलाहकार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 26, 2021 19:37 IST2021-10-26T19:37:40+5:302021-10-26T19:37:40+5:30

Cheated on the pretext of doubling the amount through investment, two unregistered consultants arrested | निवेश के जरिये रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी, दो अंपजीकृत सलाहकार गिरफ्तार

निवेश के जरिये रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी, दो अंपजीकृत सलाहकार गिरफ्तार

इंदौर (मध्य प्रदेश), 26 अक्टूबर शेयर बाजार में निवेश के जरिये रकम दोगुनी करने का झांसा देकर इंदौर के एक सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक से 25 लाख रुपये की ठगी के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को दो सलाहकारों को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज पांचाल (29) और शुभम भावसार (38) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों निवेश सलाहकार न तो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत हैं, न ही उनके द्वारा सेबी के निर्धारित मापदंडों का पालन किया जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सुरेश मोदी (66) ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि दोनों आरोपियों ने यह झांसा देकर उनसे 25 लाख रुपये ठग लिए कि वे इस पूंजी को शेयर बाजार में लगाकर इसे दोगुना कर देंगे।

उन्होंने बताया कि दोनों निवेश सलाहकारों ने पीड़ित बुजुर्ग से उनके दस्तावेज लेकर उनका डी-मैट खाता खुलवाया। लेकिन इसे आरोपियों ने ही चलाया जो नियम-कायदों के खिलाफ है।

अधिकारियों ने बताया कि निवेश सलाह की आड़ में ठगी के शिकार बुजुर्ग ने जिलाधिकारी मनीष सिंह को शिकायत की थी और इसकी जांच के बाद कनाड़िया थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य कानूनी प्रावधानों के प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cheated on the pretext of doubling the amount through investment, two unregistered consultants arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे