मुजफ्फरनगर (उप्र), चार जनवरी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ कर उसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया और लगभग 2.25 करोड़ रुपये मूल्य की 181 किलोग्राम चरस बरामद की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसपी सुकीर्ति माधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद करनाल-मेरठ राजमार्ग पर लंका चौकी के निकट एक ट्रक और एक कार को रोका।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक में मादक पदार्थ से भरे पांच बैग बरामद किये गये और ट्रक चालक वाजिद को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि कार चालक अरविंद मौके से भाग गया।
एसपी ने बताया कि ये मादक पदार्थ नेपाल से तस्करी करके लाये जा रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।