खरीदी केंद्र में अव्यवस्था, समिति प्रबंधक निलंबित

By भाषा | Updated: November 29, 2021 21:05 IST2021-11-29T21:05:19+5:302021-11-29T21:05:19+5:30

Chaos in the purchase center, committee manager suspended | खरीदी केंद्र में अव्यवस्था, समिति प्रबंधक निलंबित

खरीदी केंद्र में अव्यवस्था, समिति प्रबंधक निलंबित

बालोद, 29 नवंबर छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था होने के बाद भगदड़ मच गई, जिससे कुछ किसानों को चोट पहुंची है। राज्य शासन ने समिति प्रबंधक को निलंबित कर दिया है।

बालोद जिले के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के पीपरछेड़ी धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था के कारण भगदड़ मचने से कुछ किसानों को चोट पहुंची है जिसके बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी के समिति प्रबंधक यशवंत कुमार साहू को निलंबित कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि निलंबन की यह कार्यवाही समिति प्रबंधक द्वारा धान खरीदी के लिए किसानों के टोकन वितरण की व्यवस्था में लापरवाही बरतने के मामले की गई है।

उन्होंने बताया कि एक दिसम्बर से सहकारी समितियों और उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। उनके अनुसार धान की खरीद की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य शासन ने किसानों को नियमानुसार टोकन प्रदान करने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि टोकन वितरण का कार्य समितियों के धान उपार्जन की प्रतिदिन की क्षमता के अनुसार से करने का निर्देश है। पीपरछेड़ी के समिति प्रबंधक साहू ने सोमवार को समिति से जुड़े सभी गांवों में मुनादी कर टोकन के लिए किसानों को बुला लिया। इससे समिति में भीड़ उमड़ गई। इस घटना में वहां भगदड़ की स्थिति हो गई।

उन्होंने बताया कि सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी में टोकन लेने के लिए बड़ी संख्या में एक साथ किसानों के पहुंचने और वहां अव्यवस्था की सूचना मिलते ही बालोद जिले के जिलाधिकारी जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार वहां पहुंच गए थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि समिति में अव्यवस्थित भीड़ के दौरान घायल ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी की स्थिति सामान्य है। सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी के अंतर्गत चार गांव पीपरछेड़ी, चारवाही, भेंगारी और भेड़ियानवांगांव है। इन गांवों के लगभग 1150 किसान इस धान खरीदी केन्द्र में अपने धान बिक्री करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chaos in the purchase center, committee manager suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे