Punjab Election 2022: फिल्म पुष्पा का फीवर अब पंजाबकांग्रेस के सर चढ़ कर बोल रहा है। यूथ कांग्रेस का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह लिखा गया है कि चाहे कुछ भी कर लो पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नहीं झुकेंगे। दरअसल, सीएम चन्नी के यहां जब से ईडी की रेड डाली गई है, पंजाब की सियासत में बवाल आ गया है। जहां अक तरफ नेता और पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है तो वहीं इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट डाल कर पंजाब सरकार केंद्र पर दबाव डाल रही है। इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने रेड का विरोध तो किया ही है, आने वाले चुनाव के लिए सीएम का प्रचार भी इसके माध्यम से कर डाला है।
अल्लूअर्जुन के फिल्म का सहारा लिया यूथ कांग्रेस ने
यूथ कांग्रेस ने फिल्म पुष्पा का सहारा लेते हुए अपना विरोध किया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में लिखा गया है, ईडी की रेड मारो या झूठे आरोप लगाओ, चन्नी झुकेगा नहीं, ये पंजाब का शेर है। बता दें कि हाल में ही आई अल्लूअर्जुन की फिल्म पुष्पा का यह डायलॉग है। इसमें अभिनेता अल्लूअर्जुन ने भी इसी तरीके से डायलॉग दिए हैं जो आकल खूब वायरल हो रहा है। यूथ कांग्रेस ने भी इसी डायलॉग का सहारा लिया है और विरोध के साथ सीएम चन्नी का प्रचार भी किया है।
पंजाब में कांग्रेस की बढ़ रही है मुश्किलें
हाल ही में कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार के लिए एक थीम सॉन्ग को लॉंच किया है जिसे लेकर अकाली दल ने विरोध किया है। इस पर अकाली दल का कहना है कि कांग्रेस ने इस थीम सॉन्ग में सिखों की प्रार्थना की इस्तेमाल किया है जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत हो रही है। लेकिन इस पर पंजाब कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि वे इस थीम सॉन्ग को बनाने से पहले ही चुनाव आयोग से इजाजत ले ली थी।