चन्नी ने दिवंगत वामपंथी नेता हरकिशन सिंह सुरजीत के नाम पर नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की
By भाषा | Updated: December 24, 2021 23:53 IST2021-12-24T23:53:45+5:302021-12-24T23:53:45+5:30

चन्नी ने दिवंगत वामपंथी नेता हरकिशन सिंह सुरजीत के नाम पर नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की
बुंडाला (पंजाब), 24 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को घोषणा की कि दिवंगत वामपंथी नेता हरकिशन सिंह सुरजीत के पैतृक गांव बुंडाला में एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यहां सुरजीत और उनकी पत्नी प्रीतम कौर को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि ग्राम पंचायत को पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है ताकि अगले 10 दिनों के भीतर कॉलेज की स्थापना की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चन्नी ने बड़ा पिंड से जंडियाला की ओर जाने वाली 25 किलोमीटर की सड़क का नामकरण कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत मार्ग रखने की घोषणा की। इस सड़क को छह करोड़ रुपये की लागत से फिर से तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बुंडाला में सरकारी स्मार्ट स्कूल का नामकरण दिवंगत वामपंथी नेता के नाम पर करने की घोषणा की। अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ये घोषणाएं की गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।