चंडीगढ़ में एक ट्रैफिक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा अपने पांच महीने के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करने के वीडियो के वायरल होने के बाद अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके तहत इन बातों की भी जांच की जाएगी आखिर क्यों ऐसा हुआ कि एक महिला को बच्चे के साथ सड़क पर खड़े होकर ड्यूटी करनी पड़ी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका को चंडीगढ़ में सेक्टर-29 के ट्रैफिक पुलिस लाइंस में एक हल्की ड्यूटी पर भेज दिया गया है। ये बात भी सामने आई है कि महिला पिछले छह महीने से मैटरनिटी लीव पर थी और उन्होंने 3 मार्च को ड्यूटी ज्वाइन की।
ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद शुक्रवार उनका तीसरा दिन था, जिस दिन का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, कॉन्स्टेबल प्रियंका ने बताया, 'मेरे बच्चे का जन्म समय से पहले (premature) हुआ। उसे देखने के लिए घर पर कोई नहीं है। मेरे पति और सास-ससुर महेंद्रगढ़ में रहते हैं। मैंने चार दिन पहले ड्यूटी ज्वाइन की। पहले दो दिन मेरे अनुरोध पर घर के पास मेरी ड्यूटी लगाई गई। वहीं, शुक्रवार को मेरी ड्यूटी सेक्टर 15/23 गोलचक्कर पर थी। ये मेरे घर से बहुत दूर है।'
प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं उस दिन ड्यूटी पर जाने में लेट हो गई थी और फिर मुझे ट्रैफिक पुलिस लाइंस से फोन भी आया। मेरे लिए ड्यूटी पहली प्राथमिकता है लेकिन अपने बच्चे को भी नजरअंदाज नहीं कर सकती। इसलिए मैंने अपने बच्चे को लेकर ट्रैफिक लाइंस पहुंची और फिर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर गई। आसान जगह पर मेरी ड्यूटी लगाने के अनुरोध को एसएसपी (ट्रैफिक) ने स्वीकर कर लिया है।'
वहीं, एसएसपी (ट्रैफिक/ सिक्योरिटी) मनीषा चौधरी ने बताया, 'एक पुलिसकर्मी के अपने हाथ में बच्चे को लेकर ड्यूटी करना स्वीकार्य नहीं है। मुझे शुरू में इस बारे में रिपोर्ट मिली थी और मैंने उसे हल्की ड्यटू में शिफ्ट कर दिया है। मैंने एक जांच के भी आदेश दिए हैं जिससे ये बात सामने आ सके क्यों उसे अपने बच्चे को ड्यूटी पर साथ लाना पड़ा। मुझे बताया गया कि वो अपने ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं थी। बाद में वो वहां अपने बच्चे के साथ पहुंची।'
वहीं, सूत्रों के अनुसार सेक्टर 15/23 गोलचक्कर पर मौजूद एक पुरुष सहकर्मी ने प्रियंका से कहा था कि वो बच्चे को गोद में रखकर ड्यूटी नहीं करे। साथ ही उसने प्रियंका को घर लौट जाने को भी कहा था। बाद में सीनियर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर गुरजीत कौर वहां पहुंचे थे। कौर के कहने पर प्रियंका अपने घर लौट गईं।
बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक स्थानीय शख्स ने सुबह करीब 11 बजे गोलचक्कर से गुजरते हुए बनाया था। उसने उसे सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद ये वायरल हो गया।