लाइव न्यूज़ :

चंडीगढ़: महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के आदेश, बच्चा गोद में लेकर कर रही थी ड्यूटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 8, 2021 10:58 IST

महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का वीडियो चंडीगढ़ के एक शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले को लेकर जांच हो रही है।

Open in App
ठळक मुद्देचंडीगढ़ की महिला ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल का वीडियो शुक्रवार का हैवीडियो वायरल होने के बाद महिला को चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में ट्रैफिक पुलिस लाइंस आसान ड्यूटी के लिए भेजा गयापिछले छह महीने से मैटरनिटी लीव पर थी महिला कॉन्स्टेबल, 3 मार्च को ज्वाइन की थी ड्यूटी

चंडीगढ़ में एक ट्रैफिक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा अपने पांच महीने के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करने के वीडियो के वायरल होने के बाद अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके तहत इन बातों की भी जांच की जाएगी आखिर क्यों ऐसा हुआ कि एक महिला को बच्चे के साथ सड़क पर खड़े होकर ड्यूटी करनी पड़ी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका को चंडीगढ़ में सेक्टर-29 के ट्रैफिक पुलिस लाइंस में एक हल्की ड्यूटी पर भेज दिया गया है। ये बात भी सामने आई है कि महिला पिछले छह महीने से मैटरनिटी लीव पर थी और उन्होंने 3 मार्च को ड्यूटी ज्वाइन की। 

ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद शुक्रवार उनका तीसरा दिन था, जिस दिन का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, कॉन्स्टेबल प्रियंका ने बताया, 'मेरे बच्चे का जन्म समय से पहले (premature) हुआ। उसे देखने के लिए घर पर कोई नहीं है। मेरे पति और सास-ससुर महेंद्रगढ़ में रहते हैं। मैंने चार दिन पहले ड्यूटी ज्वाइन की। पहले दो दिन मेरे अनुरोध पर घर के पास मेरी ड्यूटी लगाई गई। वहीं, शुक्रवार को मेरी ड्यूटी सेक्टर 15/23 गोलचक्कर पर थी। ये मेरे घर से बहुत दूर है।'

प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं उस दिन ड्यूटी पर जाने में लेट हो गई थी और फिर मुझे ट्रैफिक पुलिस लाइंस से फोन भी आया। मेरे लिए ड्यूटी पहली प्राथमिकता है लेकिन अपने बच्चे को भी नजरअंदाज नहीं कर सकती। इसलिए मैंने अपने बच्चे को लेकर ट्रैफिक लाइंस पहुंची और फिर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर गई। आसान जगह पर मेरी ड्यूटी लगाने के अनुरोध को एसएसपी (ट्रैफिक) ने स्वीकर कर लिया है।'

वहीं, एसएसपी (ट्रैफिक/ सिक्योरिटी) मनीषा चौधरी ने बताया, 'एक पुलिसकर्मी के अपने हाथ में बच्चे को लेकर ड्यूटी करना स्वीकार्य नहीं है। मुझे शुरू में इस बारे में रिपोर्ट मिली थी और मैंने उसे हल्की ड्यटू में शिफ्ट कर दिया है। मैंने एक जांच के भी आदेश दिए हैं जिससे ये बात सामने आ सके क्यों उसे अपने बच्चे को ड्यूटी पर साथ लाना पड़ा। मुझे बताया गया कि वो अपने ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं थी। बाद में वो वहां अपने बच्चे के साथ पहुंची।' 

वहीं, सूत्रों के अनुसार सेक्टर 15/23 गोलचक्कर पर मौजूद एक पुरुष सहकर्मी ने प्रियंका से कहा था कि वो बच्चे को गोद में रखकर ड्यूटी नहीं करे। साथ ही उसने प्रियंका को घर लौट जाने को भी कहा था। बाद में सीनियर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर गुरजीत कौर वहां पहुंचे थे। कौर के कहने पर प्रियंका अपने घर लौट गईं।

बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक स्थानीय शख्स ने सुबह करीब 11 बजे गोलचक्कर से गुजरते हुए बनाया था। उसने उसे सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद ये वायरल हो गया।

टॅग्स :चंडीगढ़वायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें