Chandigarh Deputy Mayor elections: भाजपा ने चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव में मारी बाजी, कांग्रेस और 'आप' रेस में पिछड़े

By आकाश चौरसिया | Published: March 4, 2024 12:23 PM2024-03-04T12:23:12+5:302024-03-04T12:29:11+5:30

चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव में भाजपा ने बाजी मारते हुए चुनाव में 19 मतों से जीत हासिल कर ली है। अब, कांग्रेस और आप के उम्मीदवार को कुल 16 वोट मिले।

Chandigarh Elections BJP won in Chandigarh Deputy Mayor election Congress and AAP lagged behind in the race | Chandigarh Deputy Mayor elections: भाजपा ने चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव में मारी बाजी, कांग्रेस और 'आप' रेस में पिछड़े

फाइल फोटो

HighlightsChandigarh Elections भाजपा ने बाजी मारते हुए चुनाव में 19 मतों से जीत हासिल कर ली हैChandigarh Elections कांग्रेस और आप के उम्मीदवार को कुल 16 मत मिलेChandigarh Elections चुनाव में एक मत अमान्य घोषित हुआ

Chandigarh Deputy Mayor elections: चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव में भाजपा ने बाजी मारते हुए चुनाव में 19 मतों से जीत हासिल कर ली है। अब, कांग्रेस और आप के उम्मीदवार को कुल 16 मत पड़े, जबकि एक मत अमान्य घोषित किया गया। वहीं, चंडीगढ़ में डिप्टी मेयर के पद पर कुलजीत सिंह संधू चुने गए। 

पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ कहते हैं, ''पूरी समस्या मेयर और डिप्टी मेयर की नहीं है, समस्या पंजाब में आप और कांग्रेस के गठबंधन में है. वे पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। बीजेपी के पास संख्या है। लेकिन जो भी है व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए।"

भाजपा इकाई अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा, ''बीजेपी के दोनों विधायकों और सभी पूर्व विधायकों ने पंजाब के साथ-साथ किसानों से जुड़े मुद्दों पर पंजाब मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था। हमें आज सुबह 10.30 बजे का समय दिया गया था। जब, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और पंजाब कांग्रेस नेतृत्व आए इसके बारे में जानने के लिए उन्होंने हमें यहां रोका।"

Web Title: Chandigarh Elections BJP won in Chandigarh Deputy Mayor election Congress and AAP lagged behind in the race

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे