हरियाणा में स्पोर्ट्स कोटे से ग्रुप-डी में भर्ती हुए 1,518 कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त, जानिए क्या है मामला
By बलवंत तक्षक | Updated: January 2, 2021 16:53 IST2021-01-02T16:51:45+5:302021-01-02T16:53:34+5:30
पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट की डबल बैंच ने नई खेल ग्रेडेशन पॉलिसी के अनुसार एक महीने में सटिर्फिकेट देने और इनकी जांच करने के आदेश दिए थे.

स्पोर्ट्स कोटे से यह भर्तियां वर्ष 2019 में की गई थीं.
चंडीगढ़ः हरियाणा में स्पोर्ट्स कोटे से ग्रुप-डी में भर्ती हुए 1,518 कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त कर दिए गए हैं. स्पोर्ट्स कोटे से यह भर्तियां वर्ष 2019 में की गई थीं.
ग्रुप-डी में कुल 18,218 पदों पर भर्तियां की गई थीं, इनमें स्पोर्ट्स कोटे से 1,518 युवाओं को नियुक्ति दी गई थी. भाजपा को इस भर्ती का जींद उप चुनाव के अलावा लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी काफी राजनीतिक लाभ मिला था. राज्य सरकार ने 31 दिसंबर को शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु पालन व डेयरी, सामान्य प्रशासन आदि विभागों ने उनके यहां लगे कर्मचारियों को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए.
बाकी विभागों में भी बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट की डबल बैंच ने नई खेल ग्रेडेशन पॉलिसी के अनुसार एक महीने में सटिर्फिकेट देने और इनकी जांच करने के आदेश दिए थे. ऐसा कर पाने में नाकाम रहने वाले कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए थे.
सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा है कि राज्य सरकार की गलती की सजा युवा भला क्यों भुगतें? उन्होंने कहा कि इस बर्खास्तगी के विरोध में 12 जनवरी को डिप्टी कमिश्नर के दफ्तरों का घेराव किया जाएगा.