पश्चिम बंगाल से कश्मीर जा रहे बीएसएफ के 9 जवान लापाता, छानबीन में जुटी जीआरपी

By पल्लवी कुमारी | Published: June 28, 2018 08:36 PM2018-06-28T20:36:38+5:302018-06-28T20:36:38+5:30

खबरों के अनुसार विशेष ट्रेन से जम्मू कश्मीर जाने के दौरान रास्ते में जवान लापता हो गए हैं। जब इसकी जानकारी बीएसएफ के अफसरों को मिली तो अफरा-तफरी मच गई।

Chandauli 9 BSF jawans missing on the way west bengal to jammu kashmir | पश्चिम बंगाल से कश्मीर जा रहे बीएसएफ के 9 जवान लापाता, छानबीन में जुटी जीआरपी

पश्चिम बंगाल से कश्मीर जा रहे बीएसएफ के 9 जवान लापाता, छानबीन में जुटी जीआरपी

रांची,28 जून: पश्चिम बंगाल से जम्मू कश्मीर जाने के दौरान बीएसएफ के 9 जवानों के गायब हो गए हैं। इस खबर के बाद हडकंप मच गया है।  ये सारे जवान विशेष ट्रेन से जा रहे थे। लेकिन एक जवान वर्धमान और आठ जवान धनबाद से लापता हो गए। इस सिलसिले में यूपी के मुगलसराय रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने में जवानों के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है। 

खबरों के अनुसार विशेष ट्रेन से जम्मू कश्मीर जाने के दौरान रास्ते में जवान लापता हो गए हैं। जब इसकी जानकारी बीएसएफ के अफसरों को मिली तो अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद प्लाटून कमांडरों ने मुगलसराय जीआरपी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। 

बारात में नाचने को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट के बीच एक की मौत, कई घरों में लगाई आग 

मुगसराय जीआरपी के उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बीएसएफ की टुकड़ी के गायब जवानों की प्राथमिकी प्लाटून कमांडरों ने दर्ज कराई है।  इस सिलसिले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार ट्रेन वर्धमान जंक्शन से खुली तो एक जवान प्रदीप कुमार सिंह नदारद मिला।

ट्रेन अगले गंतव्य के लिए धनबाद जंक्शन से खुली तो जवान कैलाश कुमार, दीपक कुमार, दीपक सिंह, अमित कुमार, चौवन सिंह, अश्वनी कुमार, रोहित वर्मा व गोविंद टोली में नजर नहीं आए। बताया जाता है कि बुधवार 27 जून को रात ट्रेन जब मुगलसराय स्टेशन पहुंची तो प्लांटून कमांडर शिव सिंह व सुखवीर सिंह ने जीआरपी थाने में जवानों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। धनबाद के डीएसपी रेल विनोद कुमार का कहना है कि अभी तक उनसे इस मामले में संपर्क नहीं किया गया है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Chandauli 9 BSF jawans missing on the way west bengal to jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे