लाइव न्यूज़ :

चीन की चुनौती से निपटने के लिए सरकार गंभीर, बनाए जा रहे हैं उन्नत एयरबेस, रेलवे लाईन, सीमा सड़क और पुलों पर भी काम तेजी से जारी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 13, 2023 2:08 PM

भारतीय वायुसेना के पास अब 25 हवाई क्षेत्र हैं जहां से वे चीन में अभियान शुरू कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना चीन सीमा के पास अपने उन्नत लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) को तेजी से अपग्रेड कर रही है।

Open in App
ठळक मुद्देचीन से नजदीक स्थित भारतीय क्षेत्रों में सैन्य तैयारियां पुख्ता करने पर जोर दिया जा रहा हैवायुसेना के पास अब 25 हवाई क्षेत्र हैं जहां से वे चीन में अभियान शुरू कर सकते हैं।अरुणाचल में, तेजू, पासीघाट और होलोंगी में तीन नए हवाई क्षेत्रों का निर्माण किया गया है

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय से सीमा पर तनाव है। गलवान की घटना के बाद से ही पूरी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की भारी तैनाती है। चीन से आने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना के साथ वायुसेना भी अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई है। सरकार भी इस मामले पर गंभीर है क्योंकि सैन्य रणनीतिकारों का मानना है कि आने वाले समय में पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन से संभावित युद्ध का खतरा है।

ऐसे में वास्तविक नियंत्रण रेखा, चीन से लगती सीमा और चीन से नजदीक स्थित भारतीय क्षेत्रों में सैन्य तैयारियां पुख्ता करने पर जोर दिया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के पास अब 25 हवाई क्षेत्र हैं जहां से वे चीन में अभियान शुरू कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना चीन सीमा के पास अपने उन्नत लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) को तेजी से अपग्रेड कर रही है। पूर्वी लद्दाख में, दौलत बेग ओल्डी, फुकचे और न्योमा में हवाई क्षेत्रों का निर्माण किया जा रहा है और पुरानी हवाई पट्टियों को अपग्रेड किया जा रहा है। न्योमा एयर बेस वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगभग  50 किमी दूर है, इसे ऐसे विकसित किया जा रहा है जिससे कि यहां से लड़ाकू विमान, उन्नत सैन्य ड्रोन और मिसाइल रोधी प्रणाली को संचालित किया जा सके।

न्योमा एयर बेस 13,700 फीट की ऊंचाई पर है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा हवाई क्षेत्र है। यह लेह और थोइस के बाद लड़ाकू विमानों का संचालन करने वाला  लद्दाख में तीसरा हवाई अड्डा होगा। इसके अलावा अरुणाचल में, तेजू, पासीघाट और होलोंगी में तीन नए हवाई क्षेत्रों का निर्माण किया गया है। यही नहीं 2014 से 2020 के बीच चीन सीमा से जुड़े क्षेत्रों में 14,450 मीटर पुल और 4,764 किमी सीमा सड़कों का निर्माण किया गया है। अधिकांश सड़क निर्माण भारत-चीन सीमा सड़क (आईसीबीआर) कार्यक्रम के तहत हो रहा है।  

अन्य गतिविधियों में भारतीय रेलवे पूर्वोत्तर में तीन रणनीतिक लाइनों का निर्माण कर रही है ताकि भारतीय सेना को तेजी से सीमा पर भारी हथियारों के साथ पहुंचाया जा सके। अरुणाचल प्रदेश में भालुकपोंग और तवांग के बीच 200 किमी की लाइन पर काम चल रहा है। असम के सिलापाथर को अरुणाचल के अलोंग से जोड़ने के लिए  87 किमी की लाइन बनाई जा रही है। रूपाई (असम) और पासीघाट (अरुणाचल) के बीच 217 किमी लंबी लाइन, लखीमपुर (असम) और जीरो के बीच 125 किमी लंबी लाइन की योजना है। वहीं 489 किमी लंबी हाई-एलिवेशन भानुपली (पंजाब)-लेह रेल लाइन पर भी काम चल रहा है।

टॅग्स :Line of Actual Controlभारतीय सेनाIndian armyअरुणाचल प्रदेशलद्दाखArunachal PradeshLadakh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: लद्दाख में लेह से अधिक करगिल के मतदाओं ने डाले वोट

क्रिकेटपूर्वोत्तर के युवाओं को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा, जय शाह ने बीसीसीआई के ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी

भारतदुश्मन की अब खैर नहीं, सेना को जल्दी मिलेंगे इग्ला-एस मिसाइल लॉन्चर, ड्रोन और हेलिकॉप्टर मार गिराने में माहिर

विश्वTaiwan new President: ताइवान राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने शपथ ली, पहले भाषण में चीन से कहा-सैन्य धमकी मत दो...

कारोबारAI Jobs: दुनिया के तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक भारत, रेड हैट सीईओ मैट हिक्स ने कहा- एआई पर अगर ठीक से काम हो तो मूल्य सृजन होगा और नए उद्योग को जन्म...

भारत अधिक खबरें

भारतMumbai LS Polls 2024: वर्ली बूथ में शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (यूबीटी) का पोलिंग एजेंट, पार्टी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 5वें चरण में 57% से अधिक मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल 73% मतदान के साथ आगे

भारतVIDEO: 'मोदी के भक्त हैं प्रभु जगन्नाथ',संबित पात्रा के कथित विवादित बयान ओडिशा कांग्रेस ने की माफी की मांग

भारतBihar Lok Sabha Polls 2024: बिहार में शाम 5 बजे तक कुल 52.35% हुआ मतदान

भारतHeat Wave In Delhi: हीटवेव का रेड अलर्ट, दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी