दुष्कर्म मामले में आरोपी के खिलाफ 18 घंटे में चालान पेश

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:51 IST2021-09-28T20:51:54+5:302021-09-28T20:51:54+5:30

Challan presented against accused in rape case in 18 hours | दुष्कर्म मामले में आरोपी के खिलाफ 18 घंटे में चालान पेश

दुष्कर्म मामले में आरोपी के खिलाफ 18 घंटे में चालान पेश

जयपुर, 28 सितंबर जयपुर पुलिस ने नौ वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर 18 घंटे में उसके खिलाफ अदालत में चालान पेश कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में 150 पुलिसकर्मियों के दल के सामूहिक प्रयास से आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के 18 घंटे में अदालत में चालान पेश कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हरेन्द्र कुमार महावर ने बताया कि कोटखावदा थाना क्षेत्र में रविवार रात को आरोपी कमलेश मीणा (25) ने नौ वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म किया था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ रविवार-सोमवार की रात को मामला दर्ज करने के बाद तड़के उसे हिरासत में ले लिया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी को सोमवार को दिन में 12 बजे गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सोमवार शाम छह बजे मजिस्ट्रेट समक्ष चालान पेश कर दिया गया।

महावर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के 18 घंटें के अंदर चालान पेश किया गया ।

उन्होंने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को इस संबंध मामला दर्ज होने के चार से पांच घंटे में हिरासत में ले लिया गया और आरोपी से पूछताछ की गई और सभी साक्ष्य जुटाये गये।

महावर ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के दुष्कर्म में शामिल होने की पुष्टि के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस दलों ने आपसी समन्वय के जरिये अलग अलग कार्यवाही करते हुए अनुसंधान कार्य, साक्ष्य जुटा, पीडिता का बयान दर्ज कर और उसका मेडिकल जांच करने बाद दस्तावेज तैयार कर 18 घंटे में चालान पेश कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Challan presented against accused in rape case in 18 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे