गौतमबुद्ध नगर जिले में बिना मास्क घूमने वाले 313 लोगों का चालान

By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:58 IST2020-12-27T22:58:08+5:302020-12-27T22:58:08+5:30

Challan of 313 unmasked people in Gautam Budh Nagar district | गौतमबुद्ध नगर जिले में बिना मास्क घूमने वाले 313 लोगों का चालान

गौतमबुद्ध नगर जिले में बिना मास्क घूमने वाले 313 लोगों का चालान

नोएडा,27 दिसंबर । कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क घूम रहे 313 लोगों का गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने रविवार को चालान काटा।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान मास्क लगाकर घर से निकलना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऐसे 313 व्यक्तियों का चालान किया और इनसे 31,300 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूला गया।

उन्होंने बताया कि बिना मास्क के घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने आज यहां के विभिन्न बाजारों भीड़-भाड़ वाली जगहों तथा मॉल आदि में जांच की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Challan of 313 unmasked people in Gautam Budh Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे