लाइव न्यूज़ :

अग्निवीरों को CISF, CRPF, BSF, ITBP इत्यादि की भर्ती में मिलेगा 10% आरक्षण, आयुसीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

By अनिल शर्मा | Updated: June 18, 2022 11:14 IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के अनुसार अग्निवीरों के पहले बैच को केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल (CAPF) की भर्ती की आयुसीमा में पाँच साल की छूट मिलेगी। उसके बाद के बैच को आयुसीमा में तीन साल की छूट मिलेगी।

Open in App
ठळक मुद्देगृह मंत्रालय केंद्रीय पुलिस बलों, असम राइफल्स में 'अग्निवर' को समाहित करेगा केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों के पहले बैच के लिए, अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी

नई दिल्लीः थल सेना, नौसेना और वायु सेना में विशेष ‘अग्निपथ’ योजना के तहत अल्पकालिक अनुबंध पर भर्ती होने वाले ‘अग्निवीर’ सैनिकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में भर्ती में 10% आरक्षण दिया जाएगा। गृह मंत्रालय ने शनिवार इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से तीन साल की छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा, ‘अग्निवीरों’ के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इस बाबत घोषणा करते हुए कहा था कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल की सेवा पूरी करने वालों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं अब गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि इस योजना के तहत चार साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CISF, CAPFs, BSF, ITBP की भर्ती में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। 

मंत्रालय द्वारा घोषणा के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ)  समेत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत सहित- तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और विशेष सुरक्षा समूह (SPG)  की उपरी आयु सीमा 26 साल होगी। वहीं अग्निवीरों के पहले बैच को 5 साल की और छूट दी जाएगी।

केंद्र ने पहले आश्वासन दिया था कि अग्निवीरों का भविष्य असुरक्षित नहीं है। हालांकि चार साल बाद केवल 25% बल ही बनाए रखा जाएगा क्योंकि बाकी को अन्य भर्तियों में प्राथमिकता मिलेगी। असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित कई भाजपा शासित राज्यों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे अपनी राज्य पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे।

सरकार ने यह घोषणा तब की है जब नई योजना की अवधि और उसके बाद अग्निवीरों के भविष्य की कई राजनीतिक दलों ने चिंता जाहिर की। इसको लेकर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन हुए। यूपी-बिहार समते कई राज्यों में हिंसक विरोध हुए जिसमें सार्वजनिक संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। तेलंगाना और बिहार में बड़े पैमाने पर हिंसा, आगजनी, रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। तेलंगाना में पुलिस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हो गई। इस बाबत आज बिहार बंद का छात्रों ने आह्वान किया है।

सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे।

सरकार ने कहा था कि चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा। हालांकि इसे बाद में बढ़ा कर 23 साल कर दिया गया। सरकार ने गुरुवार को अग्निपथ योजना में संशोधन किया और अग्निपथ के पहले बैच के लिए अतिरिक्त दो वर्ष की आयु छूट प्रदान की, जिसका अर्थ है कि 21 के बजाय, 17.5 से 23 वर्ष के बीच के युवाओं को इस वर्ष अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा था कि ‘अग्निपथ’ योजना देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दूरदर्शी एवं स्वागतयोग्य कदम है।’’

टॅग्स :अग्निपथ स्कीमगृह मंत्रालयअमित शाहआईटीबीपीCISFसीमा सुरक्षा बल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई