सेंट्रल विस्टा: सीपीडब्ल्यूडी ने तीन नए कार्यालय भवनों के लिए बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ायी

By भाषा | Updated: June 23, 2021 22:51 IST2021-06-23T22:51:09+5:302021-06-23T22:51:09+5:30

Central Vista: CPWD extends bid submission deadline for three new office buildings | सेंट्रल विस्टा: सीपीडब्ल्यूडी ने तीन नए कार्यालय भवनों के लिए बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ायी

सेंट्रल विस्टा: सीपीडब्ल्यूडी ने तीन नए कार्यालय भवनों के लिए बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ायी

नयी दिल्ली, 23 जून केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत बनाए जा रहे 'कॉमन सेंट्रल सचिवालय' के तहत तीन नए कार्यालय भवनों के लिए बोली जमा करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले बोली जमा करने की अंतिम तारीख 23 जून थी।

सीपीडब्ल्यूडी के मुताबिक, तकनीकी बोलियां 14 जुलाई तक जमा की जा सकती हैं और इन्हें उसी दिन खोला जाएगा।

विभाग ने कहा कि प्रशासनिक कारणों के चलते बोली जमा करने और तकनीकी बोलियों को खोलने की अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत जारी परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Vista: CPWD extends bid submission deadline for three new office buildings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे