केंद्रीय तिब्बत प्रशासन चुनाव: प्राथमिक चरण का परिणाम जारी

By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:59 IST2021-02-08T19:59:45+5:302021-02-08T19:59:45+5:30

Central Tibet Administration Election: Results of primary phase continue | केंद्रीय तिब्बत प्रशासन चुनाव: प्राथमिक चरण का परिणाम जारी

केंद्रीय तिब्बत प्रशासन चुनाव: प्राथमिक चरण का परिणाम जारी

धर्मशाला, आठ फरवरी केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रेजीडेंट व संसद सदस्यों के चुनाव के पहले चरण का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया।

निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू शेरिंग ने बताया कि तिब्बत संसद के पूर्व चेयरमेन पेम्पा शेरिंग को प्राथमिक चरण में 24,488 वोट मिले हैं। वहीं इसके बाद औकंटसंग केलसांग दोरजी को 14,544 वोट मिले हैं। गेरी डोलमा 13,363 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर और डुनधूप नगोदूप 10,200 वोट के साथ चौथे स्थान पर हैं।

चुनाव आयोग 21 मार्च को अंतिम चरण के लिए दो शीर्ष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगा और 11 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान होगा। भारत और दुनिया भर में करीब 1.3 लाख तिब्बत के लोग हैं। निर्वासित तिब्बत सरकार 14 मई को अपने प्रमुख का चयन करेगी।

सीधे तौर पर सीटीए के निर्वाचित पहले प्रेजीडेंट लोबसांग तेनजिन थे और उनके निर्वाचन पर 20 अगस्त, 2001 को मुहर लगी थी। 2011 से पहले प्रेजीडेंट का पद दलाई लामा से नीचे था, जो कि निर्वासित सरकार के गठन से ही उसकी अध्यक्षता कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Tibet Administration Election: Results of primary phase continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे