केंद्रीय टीम ने पुडुचेरी में बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए गांवों का दौरा किया

By भाषा | Published: November 23, 2021 02:49 PM2021-11-23T14:49:44+5:302021-11-23T14:49:44+5:30

Central team visits villages badly affected by rain in Puducherry | केंद्रीय टीम ने पुडुचेरी में बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए गांवों का दौरा किया

केंद्रीय टीम ने पुडुचेरी में बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए गांवों का दौरा किया

पुडुचेरी, 23 नवंबर गृह मंत्रालय द्वारा भेजी गई एक अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने पुडुचेरी में बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए गांवों का मंगलवार को दौरा किया।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने तटीय गांवों का दौरा भी किया और यहां का दो दिवसीय दौरा संपन्न कर टीम पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के लिए रवाना हो गई।

पुडुचेरी विधानसभा के अध्यक्ष आर. सेल्वम ने टीम को मानवेली क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ के कारण हुई अभूतपूर्व क्षति के बारे में विस्तार से बताया। पुडुचेरी जिलाधिकारी पूर्वा गर्ग और उपायुक्त एम. कंडासामी समेत राजस्व विभाग के अधिकारी टीम के दौरे पर उसके साथ मौजूद थे तथा उन्होंने हालिया बारिश की वजह से समाज के विभिन्न वर्गों को हुई समस्याओं के बारे में बताया।

सोमवार को टीम के साथ हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने घोषणा की थी कि लाल या पीले रंग के राशन कार्ड धारक परिवारों को प्रति परिवार बाढ़ राहत के रूप में 5,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। पुडुचेरी और कराइकल क्षेत्र में पिछले करीब दो सप्ताह से भारी बारिश हो रही है और इससे खेतों, मकानों तथा झुग्गियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central team visits villages badly affected by rain in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे