किसानों की बात सुने केंद्र सरकार : बेनीवाल

By भाषा | Updated: November 26, 2020 22:10 IST2020-11-26T22:10:12+5:302020-11-26T22:10:12+5:30

Central government should listen to farmers: Beniwal | किसानों की बात सुने केंद्र सरकार : बेनीवाल

किसानों की बात सुने केंद्र सरकार : बेनीवाल

जयपुर, 26 नवंबर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक एवं नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों की बात सुने और कृषि कानूनों को वापस ले।

आरएलपी केंद्र में सत्तारूढ़ राजग की घटक दल है जिसने राजस्थान में पिछला चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ा था।

बेनीवाल ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों के विरोध में अपनी बात रखने दिल्ली जा रहे किसानों की बात सुनकर कृषि कानूनों को वापस लेने की जरूरत है।

उन्होंने लिखा कि हरियाणा सहित आस-पास के राज्यों की सरकारें किसानों पर कोई दमनकारी नीति नही अपनाएं। अगर पुलिस व सरकारों ने किसानों के विरोध में कोई दमनकारी नीति अपनाई तो आरएलपी राजस्थान सहित देशभर में किसानों के पक्ष में प्रदर्शन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should listen to farmers: Beniwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे