केंद्र सरकार उत्तराखंड की मदद के लिए सभी कदम उठा रही है: मोदी

By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:46 IST2021-02-08T19:46:08+5:302021-02-08T19:46:08+5:30

Central government is taking all steps to help Uttarakhand: Modi | केंद्र सरकार उत्तराखंड की मदद के लिए सभी कदम उठा रही है: मोदी

केंद्र सरकार उत्तराखंड की मदद के लिए सभी कदम उठा रही है: मोदी

नयी दिल्ली, आठ फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को अचानक आई विकराल बाढ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार हर कदम उठा रही है।

उत्तराखंड के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार भविष्य में ऐसे प्राकृतिक हादसों की पुनरावृति को रोकने के लिए अधोसंरचना को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार प्रदेश की जनता के साथ है।

प्रधानमंत्री से सांसदों की इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मोजूद थे।

बलूनी के मुताबिक मोदी ने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, सेना और भारत सरकार के कई अन्य संस्थान वहां राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

बलूनी ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से उत्तराखंड की संवेदनशीलता के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे संकटों से बचाव के लिए अवसंरचना को और मजबूत कर रही है।

प्रतिनिधिमंडल में अजय भट्ट, अजय टमटा, नरेश बंसल और माला राज्यलक्ष्मी शाह शामिल थे।

ज्ञात हो कि चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक भाग टूट गया था जिससे अलकनंदा नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। इस आपदा में मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई है जबकि 202 अन्य लोग लापता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government is taking all steps to help Uttarakhand: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे